Uttarakhand में बारिश और बर्फबारी, मुनस्यारी में मौसम का पहला हिमपात

0

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला और ऊंची चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात हुआ है। दरअसल, पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश  हुई।

सीजन का पहला हिमपात

हिमालय की ऊंची चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार जून से मध्य अगस्त तक उच्च हिमालय में हिमपात नहीं होता है। मध्य अगस्त के बाद हिमपात होने लगता है। इस वर्ष सोमवार की रात्रि को मौसम का पहला हिमपात हुआ। मंगलवार की सुबह चोटियां ताजे हिमपात से लकदक नजर आयी ।

बारिश और बर्फबारी से आई ठंडक

वहीं धारचूला के उच्च हिमालयी व्यास दारमा में सोमवार को मौसम सामान्य रहा। चोटियों में हिमपात व मुनस्यारी में वर्षा के चलते मंगलवार को जिले भर में तापमान में हल्की कमी आयी है।

जिले में नौ सड़कें बंद 

वहीं मानसून की बारिश के कारण बढ़ी दुश्वारियां अभी भी जारी है। सोबला -दर-दारमा, जौलजीबी- मुनस्यारी, मुनस्यारी -मिलम मार्ग सहित जिले भर में नौ सड़कें बंद हैं। उधर, बीते रोज बदले मौसम के कारण तेज हवाओं ने तहसील कार्यालय के सामने एक विशाल पेड़ गिरने से बिजली लाइन और पोल क्षतिग्रस्त हो गया।

Previous articleविस मानसून सत्र का दूसरा दिन: पेश होगा अनुपूरक बजट; आज ही सत्र संपन्न होने की भी चर्चाएं
Next articleUttarakhand Assembly Monsoon Session: सत्र में प्रश्नकाल जारी, इन मुद्दों पर विपक्ष उठा रहा सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here