प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ से मैदान तक बारिश अलर्ट

0

प्रदेश में आज से भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज मंगलवार से ज्यादातर जिलों में मौसम करवट बदलने के आसार जताए हैं। प्रदेशभर में कई जगह बारिश व तेज गर्जना की संभावना है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, 24 और 25 मई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बिजली चमकने की आशंका
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज कहीं-कहीं बारिश व तेज गर्जना, बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी। जबकि, अगले दो दिन प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, झक्कड़ और गर्जना के साथ बिजली चमकने की आशंका है।

मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक ब्रिकम सिंह ने बताया कि 23 से 26 मई तक के लिए बारिश, गर्जना और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने लोगों से अलर्ट को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है।

चारधाम यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह
पुलिस ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उत्तराखंड पुलिस ने अपने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए लिखा है कि ‘कृपया सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार ही यात्रा करें। बरसाती, छाता व ऊनी/गर्म वस्त्र साथ में जरुर रखें। मौसम की सूचना चेक करते रहें।

Previous articleयहां हुआ दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, तीन की मौके पर मौत
Next articleमहज 3 घंटे में तय होगा दून से दिल्ली तक का सफर, वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here