उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

0

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। 27 मार्च को देहरादून का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने और चटख धूप खिलने के आसार हैं। हालांकि पर्वतीय क्षेत्र में आंशिक बादल छा सकते हैं जबकि उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। गुरुवार से तीन दिन प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश भी हो सकती है।

Previous articleसुबह अचानक कार्यकर्ता के घर पहुंचे सीएम धामी, कुशलक्षेम जाना, जनता से लिया फीडबैक
Next articleपीएम मोदी गरमाएंगे उत्तराखंड में चुनाव प्रचार, शाह-योगी समेत इन स्टार प्रचारकों की सूची जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here