उत्तराखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, बदलेगा मौसम…बारिश के आसार; यलो अलर्ट जारी

0

उत्तराखंड में मौसम फिर एक बार बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि राज्य के कई इलाकों में मौसम बदलेगा। साथ ही राज्य के कई इलाकों में बारिश का भी अनुमान है।

इन जिलों में बारिश के आसार 

उत्तराखंड के पांच जिलों में शनिवार को तेज हवा और आंधी चलने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने व हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की तेजी से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

राजधानी देहरादून में गर्मी में इजाफा

राजधानी देहरादून में पिछले दो दिनों से तापमान में इजाफा देखा जा रहा है। शुक्रवार को दिन में अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक रिकार्ड किया गया था। हालांकि रात में गर्मी से कुछ राहत मिल रही है। वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में भी गर्मी से लोग बेहाल हो रहें हैं।

Previous articleमसूरी में हुआ भीषण हादसा, कार खाई में गिरने से 6 आईएमएस कॉलेज के बच्चों की मौत
Next articleसुलग रहे उत्तराखंड के जंगल, हर तरफ फैला धुआं; आग में पांच लोग झुलसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here