Weather Update: पहाड़ से मैदान तक आसमानी आफत, इन जिलों में होगी भारी बारिश; चेतावनी जारी

0

उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों में बारिश का दौर जारी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में आज भी कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। जबकि, प्रदेश के अन्य इलाकों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, छह जुलाई तक प्रदेशभर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़क और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। नालों-नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। उन्होंने हिदायत दी है, बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास जाने से बचें और मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 4 और 5 जुलाई राज्य के देहरादून टिहरी पौड़ी नैनीताल बागेश्वर और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है शेष जनपदों में गरज चमक के काटने से मध्यम बारिश हो सकती है जिसको लेकर चलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6 जुलाई को भी इन जनपदों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

Previous articleकेंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ से मिले सीएम धामी, प्रदेश को मिलने जा रही कई सौगात
Next articleमानसून का कहर : भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में 126 सड़कें बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here