Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बादलों ने डाला डेरा, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

0

उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला जारी हो गया है। मौसम विभाग ने ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। एक तरफ जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर बारिश का क्रम बना रहने से सड़कों पर भूस्खलन व भूधंसाव का दौर भी शुरू हो गया है। लोगों को घंटों सड़कों पर बिताने पड़ रहे हैं।

चार दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल  

वहीं आज और आने वाले चार दिनों तक यहां बादलों का डेरा रहने की संभावना है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अगले चार दिन हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दून समेत पर्वतीय जिलों के साथ ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में आज स्कूल बंद

सोमवार को भी बारिश के भारी अलर्ट को देखते हुए ऊधमसिंह नगर और  चंपावत जिले में बारहवीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।

बदरीनाथ-केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी
बदरीनाथ-केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। धाम में कड़ाके ठंड पड़ने लगी तो वहीं निचले क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने लगी।

Previous articleउत्तरकाशी: देर रात डोली यमुनाघाटी की धरती; इतनी रही तीव्रता
Next articleलेफ्टिनेंट कर्नल ने खून से भरी प्रेमिका की मांग; सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here