बारिश का सिलसिला थमा तो चढ़ने लगा पारा, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

0

मई की शुरुआत में हुई वर्षा ने प्रचंड गर्मी से राहत देने के साथ ठंड का भी अहसास कराया, लेकिन अब फिर मौसम का मिजाज गर्म होने लगा है। बारिश का सिलसिला थमने के बाद से मैदान में पारा चढ़ना शुरू हो गया है। हालांकि पहाड़ों में फिलहाल चढ़ते पारे से कुछ दिन और राहत मिलने के आसार हैं। क्योंकि ऊंचाई वाले इलाकों में छह से नौ मई तक बारिश की संभावना है। जबकि, मैदानी इलाकों में सात मई को बारिश हो सकती है। बाकी दिन मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार छह से नौ मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। सिर्फ सात मई को मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

Previous articleरोजी रोटी की तलाश में खाली होते पहाड़ और बेसहारा होते बुर्जुग, बढ़ रहा अपराध, पुलिस ने बढ़ाए मदद को हाथ
Next articleSBI के गार्ड ने की मैनेजर को जान से मरने की कोशिश, पेट्रोल छिड़कर लगा दी आग; फिर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here