गर्मी की दस्तक के साथ बीमारियां भी शुरू, डायरिया की चपेट में लोग, यह हैं लक्षण

0

हल्द्वानी। उत्तराखंड में गर्मी ने दस्तक दे दी है, जिससे लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में इन दिनों डायरिया के मरीज बढ़ गए हैं। हालत ये है कि उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित गंभीर मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। डायरिया के बढ़ रहे मामले अब अस्पताल प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

डायरिया की मरीजों से पटे सरकारी अस्पताल 

गर्मी और तापमान में वृद्धि के साथ-साथ डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। यहां तक की बच्चों में सबसे अधिक डायरिया के मामले सामने आ रहे हैं. यही हाल सुशीला तिवारी अस्पताल का है, यहां मेडिसन विभाग की ओपीडी में इस समय भारी संख्या में डायरिया सहित अन्य संक्रामक बीमारी के मरीज आ रहे हैं। बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडेय ने बताया कि पिछले 10 दिनों में डायरिया के मामले अधिक बढ़ गए हैं। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि गर्मी में कम से कम घर से बाहर निकले।

डायरिया से बचने के लिए खान-पान पर ध्यान दें लोग

डॉ. केके पांडेय ने बताया कि गर्मी के दिनों में लोगों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बासा और बाहर का खाना खाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि उल्टी दस्त होने की स्थिति में ओआरएस की घोल का सेवन करें और समय रहते डॉक्टर को दिखाएं।

Previous articleदेहरादून के पलटन बाजार में भीषण अग्निकांड, तीन मंजिला गारमेंट्स शॉप में रखा सामान जलकर खाक
Next articleWorld Malaria Day 2024: ये लक्षण दिख रहे हैं तो समझ लीजिए आ गए हैं मलेरिया की चपेट में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here