योगी आदित्यनाथ की ताबड़तोड़ रैलियां, श्रीनगर के बाद रुड़की में गरजे यूपी सीएम

0

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीनगर गढ़वाल के बाद चुनाव प्रचार को धार देने पहुंची रुड़की पहुंचे। इसके बाद वह देहरादून में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। राजधानी देहरादून के बन्नू स्कूल में उनकी जनसभा होगी। इससे पहले वह श्रीनगर गढ़वाल में हुई चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि आज मुझे अपनी जन्म भूमि की लोकसभा सीट पर संवाद करना का मौका मिला है। यहां का संवाद मेरे लिए आत्म साक्षात्कार होता है। यहां के कण-कण में शंकर का वास है। जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि माफिया व उपद्रवियों को इस लायक नही छोडूंगा की वह उत्तराखंड में घुसे। सीएम योगी ने कहा कि एक विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाने वाला संकल्प पत्र भाजपा ने जारी किया है।

भाजपा को उत्तराखंड से पांच कमल चाहिए: सीएम योगी

कांग्रेस पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल को देखकर मन खिन्न होता था। उनका एजेंडा स्वार्थ व देश के विघटन का था। कहा कि उत्तराखंड का सौभाग्य है कि दोनों सीडीएस उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के दिए हैं। हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं।  सीएम योगी ने कहा कि आज तीन चार ही जनपदों में नक्सलवाद है। तीसरे कार्यकाल में ये भी समाप्त हो जाएगा। उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा को उत्तराखंड से पांच कमल चाहिए।

Previous articleयहां हुआ दर्दनाक हादसा; गंगा स्नान जा रहे लोगों की कार नदी में गिरी, दो भाइयों समेत 4 की मौत
Next articleपारा चढ़ते ही फूलने लगी UPCL की सांस, 4.3 करोड़ यूनिट पहुंची मांग , बिजली कटौती शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here