देहरादून में इन जगहों पर जाम के झाम में हो सकते हैं परेशान, लें यह वैकल्पिक मार्ग

0

देहरादून। देहरादून शहर के 19 स्थल ऐसे हैं, जहां से गुजरना मतलब जाम में फंसना। चिलचिलाती धूप के बीच जाम में फंसना किसे पसंद आएगा। लिहाजा, दून पुलिस ने शहर के ऐसे 19 स्थलों को चिह्नित किया है, जहां विभिन्न एजेंसी निर्माण कार्य कर रही हैं। जिसके चलते इन स्थानों पर दिनभर जाम लगा रहता है।

पुलिस की ओर से सलाह जारी

पुलिस की ओर से जारी सलाह में कहा गया है कि शहर के तमाम इलाकों में लोनिवि, राजमार्ग खंड, पेयजल निगम/जेल संस्थान, एनएचएआइ आदि एजेंसियां पाइप लाइन बिछाने से लेकर नाली निर्माण, फुटपाथ निर्माण, पुलिया निर्माण, सीवर लाइन के चैंबर का निर्माण आदि कर रही हैं। मुख्य मार्गों पर चल रहे इन कार्यों के कारण जाम लग रहा है। लिहाजा, यदि आवश्यक न हो तो इन स्थलों/मार्गों का प्रयोग न करें। जहां तक संभव हो, वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करें। साथ ही अपील की गई है कि व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें।

इन स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य

सर्वे चौक, कर्जन रोड तिराहा, सहस्रधारा क्रासिंग, आराघर चौक, डीएल चौक मार्ग, कर्जन रोड, आइटी पार्क क्षेत्र, एलआइसी बिल्डिंग मंडी, मोथरोवाला क्षेत्र, प्रिंस चौक, लक्खीबाग, सहारनपुर चौक, मातावाला बाग, घंटाघर चौक, पथरीबाग चौक, प्रगृति विहार, नालापानी चौक, सहस्रधारा रोड, आशारोड़ी आदि स्थानों पर निर्माण काम चल रहा है, जिससे जाम की स्थिति बन रही है।

 

Previous articleऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच आज रात रहेगा बंद, जानें वजह
Next articleउत्तराखंड में धधकते जंगलों पर मुख्यमंत्री धामी गंभीर, चुनावी कार्यक्रम रद्द कर देहरादून में करेंगे उच्च स्तरीय बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here