ऑटो से बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर निकले यूपी के युवक, RTO ने की कार्रवाई

0

पौड़ी। उत्तरप्रदेश के बिजनौर के रहने वाले युवक ऑटो से बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे कि परिवहन विभाग पौड़ी की टीम ने उन्हें शहर में रोककर ऑटो को सीज कर दिया है। ऑटो में चालक सहित छह लोग सवार थे।

दरअसल, पर्वतीय अंचलों में ऑटो संचालन की अनुमति नहीं है, क्योंकि पर्वतीय क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव होने से इसके पलटने का खतरा बना रहता है। इसको देखते हुए बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे कि ऑटो पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई की।

संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पंजीकृत ऑटो जो सिद्धबली मंदिर कोटद्वार में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे और सिद्धबली से पौड़ी पहुंचे। उनकी टीम के द्वारा जब शहर में चैकिंग की जा रही थी तो ऑटो को रोककर पूछताछ की गई। इस दौरान युवकों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश बिजनौर के रहने वाले हैं और कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर दर्शन करने आए थे और वहां से बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए। साथ ही बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद है। अनीता चंद ने बताया कि यह ऑटो पहाड़ी क्षेत्रों के चलने के लिए अधिकृत नहीं है जिस तरह से वह पौड़ी पहुंचे हैं तो नियमानुसार उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही अमल में लाई गई है।

Previous articleUKSSSC Recruitment 2023: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्तियों का अपडेट किया जारी
Next articleपेपर लीक मामले में सीबीआई की छापेमारी, इन ठिकानों पर दी दबिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here