तुर्की में भूकंप के बाद लापता हो गया उत्तराखंड का युवक, परिजन परेशान, लगाई मदद की गुहार

0

तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप से अब तक 8300 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में 5,894 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि 34,810 लोग घायल हैं। वहीं सीरिया में 2100 लोगों की जान गई है। तुर्की और सीरिया में भूकंप से करीब 11000 इमारतें तबाह हो गई हैं। तुर्की में 8000 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। तुर्की में आया विनाशकारी भूकंप उत्तराखंड को भी दर्द देकर गया है।

दरअसल, तुर्की में आए महाविनाशकारी भूकंप में उत्तराखंड के कोटद्वार का युवक विजय कुमार गौड़ लापता हो गया। युवक की कोई खबर न लगने से परिजन परेशान हैं। विजय बेंगलुरू की कंपनी के कार्य से तुर्किये गया था। लेकिन अब उसका कुछ पता नहीं लग रहा है।

भूकंप के बाद से ही बात न होने के चलते विजय के बड़े भाई ने एसडीएम, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से उसे खोजने की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि वह भूकंप से ध्वस्त हुए होटल में ही रुका था।

कोटद्वार के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी के माध्यम से विदेश मंत्रालय से लापता युवक की जानकारी जुटाई जाएगी। युवक को खोजने के लिए हर संभव मदद की जाएगी।

Previous articleबड़ी ख़बर: शिक्षा विभाग में उप शिक्षा निदेशक पद पर इतने अधिकारी हुये प्रोन्नत… देखिये लिस्ट
Next articleउत्तराखंड पुलिस व वीडीओ भर्ती वाले वायरल रिकार्डिंग मामले में एक गिरफ्तार, दूसरी महिला मां बनने के चलते अस्पताल में भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here